UPSC Previous Year Question Paper PDF Download In Free (यूपीएससी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीऍफ़ डाउनलोड इन फ्री)
UPSC यानी Union Public Service Commission जिसे हिंदी में (संघ लोक सेवा आयोग) कहा जाता है। आज हम आपके लिए UPSC Previous Year Question Paper लेकर आये हैं। आपको बता दें की UPSC हर साल कई Exam Conduct करती है जैसे -
UPSC द्वारा लिए जाने वाले एग्जाम की सूचि।
Indian Forest Service Examination
Civil Services Examination
National Defence Academy and Naval Academy Examination
Combined Defence Services Examination
Central Armed Police Forces (ACs) Examination
Combined Medical Services Examination
CISF AC(EXE) LDCE
Combined Geo-Scientist Examination
Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination
Engineering Services Examination
UPSC Previous Year Question Paper Download In PDF Free
इत्यादि। हर एग्जाम के लिए अलग - अलग क्वालिफिकेशन की जरुरत होती है। जैसे कुछ एग्जाम छात्र बारहमी पास कर के दे सकते है। कुछ एग्जाम के लिए छात्र को ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। वहीँ कुछ एग्जाम के लिए छात्रों के पास इंजीनियरिंग का डिग्री होना अनिवार्य है।
हालाँकि इन सभी परीक्षा में एक परीक्षा बहुत ही ख़ास है और वो है Civil Services की परीक्षा। जिसको पास करने पर ये कुछ अलग - अलग पोस्ट मिलते हैं जैसे Indian Administrative Services (IAS), Indian Police Services (IPS), Indian Revenue Services (IRS) and Indian Foreign Services (IFS) जो भारत देश के कई बच्चो के लिए सपना है।
इन परीक्षाओं के लिए छात्र बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं पर इनमे से कुछ ही बच्चो को यह नौकरिया नसीब होती है। आज हम इस पोस्ट के जरिये छात्रों के लिए UPSC के सभी पिछले साल के सवाल (UPSC Previous Year Question Papers) को लाये हैं।
ताकि छात्र इन प्रश्नो को अध्यन कर के एग्जाम के पैटर्न्स और डिफीकल्टी को चेक कर सके। इन प्रश्नो के जरिये छात्र एग्जाम की तैयारी के लिए अभ्यास कर सकता है। तो आइये दोस्तों हम UPSC द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले सभी Exams के Previous Year Question Paper का अध्यन करते हैं।
दोस्तों ऊपर दिए गए टेबल के अंदर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के आप हर एग्जाम के पिछले साल यानी 2022 के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह से किसी भी एग्जाम के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते हैं।
हम आपको डायरेक्ट व्हाट्सप्प पर UPSC के सभी Exam के पिछले साल के Question के PDF को आपको मैसेज कर देंगे। दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शेयर कीजिये ताकि हर छात्र अपने सपने को पूरा करने की कोसिस कर सके।
इसके अलावा अगर आपको दोस्तों UPSC से सम्बंधित कोई भी सामग्री जैसे UPSC Course, UPSC Books, UPSC Syllabus इत्यादि किसी भी तरह की सामग्री पाने के लिए आप हमे इस नंबर पर Whatsapp कर सकते हैं - +918207574090 हम आपको निशुल्क सभी चीज़े फ्री में प्रोवाइड करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें